विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने से सामग्रियों की होती है चोरी
अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत भंगही पंचायत स्थित बथनाहा वीरपुर मार्ग से सटे प्राथमिक विद्यालय मिल्की डुमरिया चहारदीवारी विहीन। विद्यालय स्थापना के बाद आज तक नहीं बना चाहरदीवारी कितने अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आए और चले गए नहीं बना चहारदीवारी। जबकि विद्यालय के पास कुल भूमि-21डिसमिल है। वहीं कार्यरत दो शिक्षक दो शिक्षिका है। बच्चों की संख्या लगभग 125 है। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मेरे द्वारा विद्यालय के प्रभार ग्रहण करने के पश्चात नरपतगंज प्रखंड शिक्षा कार्यालय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में चहारदीवारी बनाने को लेकर आवेदन किया गया है। परंतु अब तक नहीं बना है।
जबकि उन्होंने बताया कि पूर्व के प्रधानाध्यापक के द्वारा कई बार लिखित आवेदन संबंधित कार्यालय को समर्पित किया गया है। श्री रंजन ने बताया कि चहारदीवारी नहीं होने से विद्यालय में पढ़ रहे छात्राओं को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। क्योंकि बथनाहा वीरपुर मार्ग से करीब 5 मीटर की दूरी पर विद्यालय है। हमेशा डर बना रहता है कि कभी कोई अनहोनी ना हो जाए। एक सप्ताह पूर्व चोरों ने भवन का ताला तोड़ मध्यान भोजन के चावल की चोरी कर ले गया था। मैं आपके न्यूज़ के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से कहना चाहते हैं कि विद्यालय में जल्द से जल्द चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए। ताकि पढ़ने वाले बच्चों को कठिनाई नहीं हो।