
गया शहर का अपना विचार को बिहार सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया : प्रभाकर श्रीवास्तव
गया, (खौफ 24) धाम की लाइव में क्या क्या कह डाले एक प्राचीन इतिहास है जो पूरे विश्व में लोग गया शहर को जानते है और बहुत ही गया का एक बड़ा इतिहास भी है आप को बता दे की कुछ जाने का रूट का भी वर्णन किया है प्रभाकर जी ने और गया रेलवे जंक्शन के ठीक सामने टिकरी महाराज का रोड है प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया गया शहर के वारे में इन्होंने अपना विचार को बिहार सरकार को अपने बातो को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि जो स्टेशन से सीधा जाकर के रिवर साइड रोड को निकलती है और वहां से यदि पवित्र पावन फल्गु नदी के किनारे किनारे पाथवे बना दिया जाए तो तीर्थ यात्रियों को गया धाम गया रेलवे जंक्शन से उतरकर टेकारी रोड रिवर साइड रोड के माध्यम से पाथवे के माध्यम से सीधा देवघाट,श्री विष्णुपद भगवान मंदिर को निकल जाएगा
जो शहर की आपाधापी से तीर्थ यात्री को छुटकारा मिलेगा,और फेसबुक लाइव में इन्होंने गया शहर के नाले का पानी फल्गु नदी में में गिरा करके जो जीवन नर्क किया गया है वह सारी बातों को मैंने दिखाया है जब मैं अपने लाइव को समाप्त करके लौट रहा थे, तो हवा हवाई के ड्राइवर ने बताया की कई करोड़ रुपए का आवंटन आपके लाइव होने से बनाने के लिए सरकार को मजबूर हो जाना होगा। बड़ा शानदार नंगी सच्चाई को इन्हों ने अपना लाइव के माध्यम से प्रस्तुत कर चुका जो लगभग 1 घंटे के आसपास का लाइव है देश की सरकार को राज्य की सरकार को जो हमारे नंगी सच्चाई की समस्या निराकरण करने के संदर्भ में इन्होंने ने अपना गया धाम जो हमारे जन्म स्थान है इसलिए इन्होंने अपना विचार को सरकार के समक्ष फेसबुक लाइव के माध्यम से सभी बातो को रखे है ।