फर्जी दरोगा गिरफ्तार कई लोगों को लगाया लाखों का चुना

पटना, अजीत  रामकृष्ण नगर थाना इलाके के सोरंगपुर गांव में रहकर कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाला फर्जी दरोगा को रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फर्जी दरोगा की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही सोरंगपुर गांव में हड़कंप मच गया. सोरंगपुर गांव के कई लोगों ने दरोगा को अपने काम के लिए पैसे दे रखे थे. जब लोगों को पता चला कि जिस दरोगा को अपने काम करने के लिए उन्होंने रुपए दिए थे वह फर्जी दरोगा था तो लोगों ने अपना माथा पीट लिया.सोरंगपुर गांव में राम प्रसाद राय के मकान में 1 साल पहले एक आदमी किराये में रहने आया और धीरे-धीरे आसपास के लोगों में घानिष्ठता बढ़ाकर लोगों में अपनी पैठ जमा लिया. किसी को नौकरी लगने के नाम पर तो किसी को दूसरे काम करने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिया.यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोगों से कितने लाख रुपये उसने ठगा था.

रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि दरभंगा के रहने वाला एक व्यक्ति यहां बाजार से दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों से रुपए ऐंठ रहा था,पकड़ा गया फर्जी दरोगा कभी अपना नाम विपिन कुमार कभी अरविंद कुमार पासवान बता रहा है. पुलिस उससे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999