होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकार श्री सम्मान
बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद एवं होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बिहार कलाश्री एवं पत्रकार श्री सम्मान समारोह का उदघाटन माननीय सहकारिता एवं जलवायु मंत्री प्रेम कुमार के कर कमलो के द्वारा हुआ।
इस कार्यक्रम में चार विकसित देशों कि विशिष्ट संसदीय यात्रा से बिहार की धरती पर लौटे माननीय विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव जी का नागरिक अभिनन्दन भी किया गया। अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव ने अपने यात्रा संस्मरण का उल्लेख करते हुए कहा कि विदेशों में जो भी श्रमशील कर्त्तव्यनिष्ठ है वो बिहारी है। वहां कि अर्थव्यवस्था हमारे नागरिकों से ही चलती है। बिहारियों का योगदान विश्वपटल पर अविस्मरणीय है।मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो आंधी, तूफान, ताप, दबाव में काम करता है वो पत्रकार है।
विशिष्ट अतिथि डॉ हुलास मांझी सदस्य बाल संरक्षण आयोग ने कला प्रेमियों को सराहा।
पत्रकार श्री सम्मान अंजनी मिश्रा, अनिल कुमार अशोक कुमार,अहमद रज़ा हाशमी, संजीवन जमुआर रमाकांत वर्मा ,ब्रजेश गोस्वामी ,गोविन्द पांडे अमिताभ श्रीवास्तव , जुलकर नैन, मुकेश कुमार , प्रभात वर्मा,शमशेर खान,शम्मी रस्तोगी, रोबिन राज ( न्यूज़ क्राइम 24) रिज़वी को दिया गया, उद्योग रत्न, मंटू मयंक, कला श्री राजेश राज, निशा कुमारी, पिंकी कुमारी, उमेश कुमार नागेंद्र पाल, लोक नृत्य, हरे कृष्णा मुन्ना, धर्म पाल ठाकुर डॉ पूनम सिन्हा, चिकत्सा रत्न डॉ संजीव कुमार सुमन समाजसेवी सिंकी सिन्हा, को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चुन्नू चंद्रवंशी स्वागताध्यक्ष आलोक चोपड़ा संयोजक विनोद पंडित, आयोजक विश्व मोहन चौधरी संत ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने किया कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, उरी रे चिरैया, एक बाटे दो दो बाटे चार, यादों की वारात सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए!कार्यक्रम में स्नेहा रॉय, समा प्रवीण, वीणा, माधुरी माथुर, रोजी प्रवीण, रचना, पल्लवी, पूनम, कृष्णा कुमार, दया नन्द कुमार, रविंदर कुमार, पप्पू कुमार, सौरभ, देवराज आराध्या सृष्टि, वर्षा, आयुषी का योगदान सराहनीय रहा