बर्दाश्त नहीं किया जाएगायुद्ध नायकों का अपमान : युवा कांग्रेस  

पटना, (खौफ 24) गर्दनीबाग चौराहा पर 1971 के ऐतिहासिक विजय की विरासत पर हमला और हमारे युद्ध नायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करने के मुद्दों को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

शिव प्रकाश गरीब दास  ने कहा नरेंद्र मोदी व अमीत साह कों सैनिकों से माफी मांगना चाहिए मोदी सरकार द्वारा सेना मुख्यालय से पाकिस्तान के आत्मसमर्पण की प्रतिष्ठित तस्वीरों को हटाना हमारे देश के गौरवशाली इतिहास के प्रति उनकी उदासीनता और नकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह केवल तस्वीरों का हटाना नहीं, बल्कि हमारे नायकों की वीरता और बलिदान के प्रति अपमान है। युवा कांग्रेस मांग करती है तस्वीर को पुनः स्थापित किया जाए। 

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उन्होंने कहा 1971 में शहीद हुए सैनिकों का तस्वीरों हटाना घोर अपमान है। युवा कांग्रेस का एक- एक कार्यकर्ता एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ेंगे यह तस्वीर हटाना मोदी सरकार की ओछी मानसिकता का प्रमाण है। इस मौके पर राहुल पासवान, सूरज कुमार, अमित सिकन्दर, अमित सूडू,  विवेक चौबे, प्रिन्स कुमार आदेश सिंह, बंसत कुमार, सरफराज, मो0 ताबीज, चौधरी चरण सिंह, भोला सिंह, सोनू अग्रवाल, समेत दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999