सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, परिवहन विभाग बना मूकदर्शक

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया पुलिस व परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण ओवरलोड ट्रक,डंपर,ट्रैक्टर ट्रॉली,बस,ऑटो, ई-रिक्शा सड़क पर सरपट यमदूत बनकर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं जिसके चलते आए दिन सड़कें खून से लाल हो रही है,लेकिन जिम्मेदार महकमों द्वारा यमदूत बनकर दौड़ते इन ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के बजाए उनकी अनदेखी की जा रही है। नियम के अनुसार सड़क पर चल रहे वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन का रजिस्ट्रेशन,प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र,वाहन का इंश्योरेंस, सीट बेल्ट,हेलमेट,फिटनेस अनिवार्य है,लेकिन इन दिनों भरगामा थाना इलाके में चल रहे अधिकतर वाहन अनफिट हीं हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

बताया जाता है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन वाहन चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण फिलहाल ओवरलोड और अनफिट वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के सुकेला-सैफगंज सिंगल लेन पर रोजाना दर्जनों की संख्या में ट्रक,डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉलियां क्षमता से अधिक मात्रा में गिट्टी बोल्डर बजरी बालू,मिट्टी एवं व्यवसायिक सामान ओवरलोड भरकर चलते हैं। इतना हीं नहीं इस मुख्य मार्ग पर टैंपू और बस भी क्षमता से अधिक सवारी ढ़ोते हैं। जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं,लेकिन फिर भी परिवहन विभाग इन तेज रफ्तार ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि इसी मार्ग के बगल में 200 मीटर की दूरी पर भरगामा थाना भी है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसी मार्ग से पुरे दिन प्रखंड व पुलिस प्रशासन की आवाजाही रहती है,लेकिन फिर भी थाना के सामने से गुजर रहे ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी सुशील कुमार व भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार से बात की तो उनका कहना था कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। वहीं सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक सिंह,असलम बेग,रमेश भारती,बजरंग तांती,युवराज यादव आदि का कहना है कि अगर पुलिस और परिवहन विभाग हकीकत में कार्रवाई करते तो आज सुकेला-सैफगंज सिंगल लेन पर दर्जनों की संख्या में ट्रक,डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉलियां क्षमता से अधिक मात्रा में गिट्टी,बोल्डर,बजरी,बालू,मिट्टी एवं व्यवसायिक सामान ओवरलोड भरकर बेखौफ होकर नहीं चलते। उन्होंने बताया कि सुकेला-सैफगंज सिंगल लेन पर चलने वाले अधिकतर टैंपू,बस,ऑटो और ई-रिक्शा पर 18 साल से कम उम्र के बच्चे ड्राइवरी करते हैं

जिनके पास ना तो ड्राइवरी लाइसेंस रहता है नाहीं गाड़ी का कागजात सही रहता है। बताया कि यातायात तथा परिवहन नियमों को ताक पर रखकर विभिन्न मार्गों पर ओवरलोड वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। नियमों से बेपरवाह यह ओवरलोड वाहन लोगों के लिए जान की मुसीबत बने हुए हैं। नियमित चलने वाली बस,ऑटो वाहन के छतों पर तय मानक से अधिक सामान लोडकर धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। लेकिन सवारी की जान जोखिम में डाल रहे इन वाहनों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. पुलिस इक्का-दुक्का चालान काट कर अपने कर्तव्य की पल्ला झाड़ लेती है। परिवहन विभाग के उदासीन रवैए के चलते बिना नंबर के वाहन भी बड़ी संख्या में लगभग सभी सड़क मार्गों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ऐसे में ओवरलोड वाहनों के असंतुलित होकर पलटने का खतरा बना रहता है। अनफिट वाहनों के परिचालन रोकने के दिशा में प्रशासनिक पहल नाकाफी होने के कारण सड़कों पर इनकी संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण सड़क हादसों का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999