गुरुगोविंद् सिंह जयंती के शुभ अवसर शोभायात्रा
धनबाद(खौफ 24): वीर बाल दिवस के अवसर पर शोभायात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुनानक पूरा से निकाली गई जो कि मटकुरिया गुरुद्वारा तक गई सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शाहेबजादो की याद में छुट्टी घोषित करने पर धन्यवाद दिया गया शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण सिख समाज के सभी छोटे छोटे बच्चे आकर्षक पोशाक में केसरी दस्तार सजाकर आगे आगे चल रहे थे बोले सोनिहाल के नारों से शहर गुंजायमान हो गया था
शोभायात्रा को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुनानक पूरा के सभी सदस्य लगे रहे सिख कंबाइंड पीस कमिटी के सभी सदस्य शर्बत दा भला सेवा सोसाइटी के सभी सदस्यों का योगदान भरपूर रहा इनलोगों ने योगदान देने वालों में बलबीर सिंह राजपाल बिलु चावला सतपाल सिंह हरभजन सिंह प्रितपाल सिंह अजमानी अमरजीत सिंह महेन्द्र सिंह राजपाल मंजित सिंह मनिंदर सिंह सोनी शैंकी सिंह शम्मी सिंह टिंकू चावला गुरदीप सिंह सतपाल ब्रोका पिंटू सलूजा सहित बैंक मोड़ गुरुद्वारा मटकुरिया गुरद्वारा के लोग शामिल हुए शोभायात्रा का समापन मटकुरिया गुरुद्वारा में हुआ तत्पश्चात सभी संगत को प्रसाद वितरण किया गया