युवक को लूटपाट के विरोध पर अपराधियों ने मार दी गोली!

फुलवारी शरीफ,  अजीत : रामकृष्ण नगर थाना के बैरिया बस स्टैंड के पास गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3:00 बजे अति भीड़ भाड़ भर वाले व्यस्ततम मार्ग पर एक यात्री से लूटपाट करने के क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दिया.गोली लगने के साथ ही भगदड़ मच गई और इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया मौके पर 112 ने पहुंच कर घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. घायल यात्री की हालत खतर से बाहर बताई जाती है.वहीं घटना की खबर पा कर मौके पर डीएसपी टू एवं रामकृष्ण नगर थाना पहुंची और मामले की छानबीन कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

घटना के बारे में बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर निवासी गणेश शाह दानापुर स्टेशन पर बेंगलुर से ट्रेन से उतरे और मुजफ्फरपुर जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड बस पक़ड़ने जा रहे थे. जीरो माईल के पास मसौढ़ी मोड़ पर एक युवक ने उससे मोबाईल छिन्ने का प्रयास करने लगा जिसका गणेश ने विरोध किया और लूटेरे से भीड़ गया. लूटेरे ने इस दौरान कमर से पिस्तौल निकाल कर गणेश को गोली मार दिया. लूटेरे ने गणेश को दो गाेली मारी.गोली गणेश के पांव में लगी और वह वहीं पर गिर गया. गोली मारने के बाद लूटेरा भाग निकला. स्थानीय लाेगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दिया. मौके पर 112 पुलिस टीम पहुंची और घायल गणेश को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले गई.गणेश ट्रक चालक है और वह ट्रक बेंगलुर पहुंचा कर घर वापस मुजफ्फरपुर अपने घर जा रहा था.घटना की खबर पा कर मौके पर डीएसपी सदर टू सत्यकाम पहुंचे
उन्होंने थानाध्यक्ष रामकृष्ण नगर को लूटेरे की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए कहा.पुलिस टीम लूटेरे की पहचान कर उसकी तलाश में छापामार कर रही है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

रामकृष्ण नगर थाना के सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है वह पूरी तरह खतरे से बाहर है.उसके फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी,फिलहाल बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999