श्रद्धालुओं में उत्साह,महादेव सबका करते हैं मनोकामना पूर्ण मंदिर की ऐसी है कहानी

अररिया, रंजीत ठाकुर जिले के फुलकाहा के नया टोला में बरसों पुराना सार्वजनिक शिव मंदिर का जन सहयोग से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसमें दाताओं का भागीदारी भी बढ़ चढ़कर है। यह मंदिर काफी भव्य तरीके से बनाया जा रहा है। मानो आकर्षण का केंद्र बनकर तैयार होगा। इस मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में समाज के जाने-माने श्रद्धालु शिव प्रसाद साहा, राजीव साहा, शंभू शर्मा, पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव, मनोज यादव, उमा प्रसाद साहा, महेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, मिथलेश साहा, आदि दर्जनों लोगों ने देवों के देव महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में लगे हुए हैं।

इस शिव मंदिर की विशेषताएं अनेक हैं- यह मंदिर का स्थापना ब्रिटिश काल से पहले का बताया जा रहा है। जो टीन के छपरी में स्थापित था। उसके बाद लोगों ने छोटा सा ईंट का मंदिर बनाकर स्थापित कर दिया। जो जर्जर हो चुका था। स्थिति को देखते हुए स्थानीय श्रद्धालुओं में मंदिर बनाने को लेकर भावना जगी और बनना प्रारंभ हो चुका है।
मंदिर के पुजारी धीरेंद्र झा बताते हैं कि इस महादेव के मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं उनका मनोकामना पूर्ण आवश्यक होता है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर श्रद्धालु शिवप्रसाद साहा ने बताया कि यह मंदिर अद्भुत और चमत्कारी मंदिर है। इस मंदिर में आए हुए श्रद्धालु खाली हाथ वापस नहीं लौटता है। कहा जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में अपना सहयोग करना चाहते हैं स्वेच्छा से दे सकते हैं। निर्माण कार्य में आपकी भागीदारी अवश्य होगी। जय महादेव, हर-हर महादेव।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999