
चयन प्रक्रिया में जिलाधिकारी का एक पत्र पड़ा भारी, अगले आदेश तक चयन प्रक्रिया रुकी
बलिया, संजय कुमार तिवारी जनपद में आयुष चिकित्सको के रिक्त 29 सीटों पर शासन की मनसा के अनुसार हो रही चयन प्रक्रिया में जिलाधिकारी का एक पत्र पड़ा भारी, अगले आदेश तक चयन प्रक्रिया रुकी ।
आरबीएसके, योगा और मेन स्ट्रीम के कुल 29 पद वर्षो से चल रहे थे रिक्त, रिक्त पदों से हो रही परेशानियों से निजात मिलते मिलते लगा ब्रेक ।
आरबीएसके में चल रही वर्षो से 34 गाड़ियों में केवल 19 गाड़ियों में चल रहे डाक्टर, बाकी चल रहा राम भरोसे ।
स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य है प्रभावित, इस स्थिति में अंतिम चरण में चयन प्रक्रिया में क्यो लगा ब्रेक, जब कि अन्य जनपदों में चयन प्रक्रिया हुई पूर्ण ।
मेन स्ट्रीम में 9 पदों के सापेक्ष 200 जमा हुए फार्म, योगा के 1 पद के सापेक्ष 69 फार्म हुए जमा, जब कि आरबीएसके के 19 महिला आयुष के डाक्टरो के पद के सापेक्ष 85 फार्म पात्र पाये गए, लेकिन इनके साक्षात्कार से 24 घण्टे पहले अचानक ब्रेक लगने से लोगों के बीच चर्चाएं जोरो पर, लेकिन सीएमओ डाक्टर विजयपति द्विवेदी ने आसानी से कह दिया कि अगले आदेश के बाद ही चयन प्रक्रिया होगी पूर्ण।जिलाधिकारी का पत्र संलग्न
बाइट – डा० विजयपत्ती द्विवेदी सीएमओ बलिया।