
होली विजन स्कूल के द्वारा अक्षर आरम्भ महोत्सव का आयोजन किया गया
पटना सिटी, (खौफ 24) विद्या की अधिठात्री माँ सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल के सभी शाखाओं में की गयी! इस पावन अवसर पर विद्यालय के द्वारा अक्षर आरम्भ महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों के द्वारा अपने ज्ञान के पिपासु बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार बनारस के विद्वानों के द्वारा किया गया!
माता सरस्वती से विशेष आराधना की गयी कि हे माते इन बच्चों पर आप कि विशेष कृपा बनी रहे!संस्था के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि यह विशेष अनुष्ठान एक चावल भारी थाली में ओउम के उच्चारण के साथ किया गया!इस अनुष्ठानित चावल का खीर बना कर बच्चों को खिलाया जाता हैँ!