निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

फतुहा, सुधांशु पांडेय झुनका देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में समाजसेवी उमेश कुमार अंशुल द्वारा नत्थूपुर, डुमरी पंचायत, फतुहा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निःशुल्क होम्योपैथी, फिजियोथेरेपी सेवाएं तथा मुफ्त मेडिकल जांच जैसे बीपी, शुगर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में सभी डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं जनहित में प्रदान की जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिला। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए समाजसेवी उमेश कुमार अंशुल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन गांव के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से वैद्य ज्योतिश्वर कुमार शर्मा, शिवधर प्रसाद, ज्योति चक्रवर्ती, राजेंद्र राय, हरिकांत राय, रामसकल राय, रमाकांत राय, विजय राय, मंटू चौधरी मुखिया, डुमरी पंचायत शर्मा जी, लाला प्रसाद, पप्पू कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सा सहायता एवं परामर्श मिला जिससे वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की और समाजसेवी उमेश कुमार अंशुल के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। झुनका देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आगे भी इसी प्रकार समाज सेवा से जुड़े कार्य किए जाने की योजना बनाई जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999