
हांडी साहिब में सालाना जोड़ मेले पर विशेष दीवान
पटना, (खौफ 24) दानापुर में स्थित गुरुद्वारा हांडी साहिब में सालाना जोड़ मेले पर विषेष दीवान सजाए गए जिसमें भाई विक्रम सिंह, भाई कविन्दर सिंह एवं भाई जगत सिंह के जत्थों द्वारा गुरबाणी कीर्तन गायन किया गया। कथा वाचक भाई गगनदीप सिंह के द्वारा गुर इतिहास की कथा श्रवण करवाई गई। तख्त साहिब के एडीषनल हैड ग्रन्थी सिंह साहिब दलीप सिंह के द्वारा अरदास की गई। तत्पष्चात गुरु का लंगर बांटा गया। इस मौके पर तख्त साहिब प्रबन्धक कमेटी के सचिव हरबंस सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, मैनेजर दलीप सिंह पटेल, महाकान्त राय, पपिन्दर सिंह, दविन्दर सिंह, लंगर इन्चार्ज तेजेन्दर सिंह बन्टी, बिहार सिख फैडरेषन के त्रिलोक सिंह निषाद सहित बड़ी गिनती में संगत मौजूद रही।

सः गुरुविन्दर सिंह ने बताया कि दषमेष पिता गुरु गोबिन्द सिंह जी जब 7 वर्ष की आयु में तख्त पटना साहिब से पंजाब की ओर रवाना हुए तो रात्रि विश्राम दानापुर के इसी स्थान पर किया था जहां पर माता जमुना माई ने गुरु साहिब कोएक हांडी में खिचड़ी परोसी थी। तब से हर साल इस दिन को तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब की प्रबन्धक कमेटी और संगतों के द्वारा जोड़ मेले के रुप में इस स्थान पर मनाया जाता है और यहां आने वाली संगत का लंगर के साथ साथ खिचड़ी का प्रषादि भी दिया जाता है।