
शटर काटकर करीब लाखो रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया
पटना सिटी, (खौफ 24) खाजेकला थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर करीब लाखो रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। रविवार सुबह जब पीड़ित दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने शटर टूटा हुआ पाया। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा हुआ था और काउंटर से कई महंगे मोबाइल गायब थे।
घटना की सूचना उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर भारती कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है। चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।