
नदी में तैरता हुआ एक युवक का मिला शव
पटना सिटी, (खौफ 24) ख़ाजेकला थाना इलाके में शव मिलने की सूचना से पटना सिटी में सनसनी। इन घटनाओं ने पटना पुलिस की होस उड़ा दी है। ताजा मामला है पटना सिटी के ख़ाजेकला थाना क्षेत्र के सीता घाट के पास का । जहां गंगा नदी में तैरता हुआ एक युवक शव दिखने के बाद लोगो में खौफ का माहौल छा गया है। वही शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छान बिन की।
साथ ही शव के पैकेट से मिला दस्ता बेज आधार कार्ड से युवक की पहचान लाल फाटक इलाकेका रहने वाला अंकित कुमार के रूप में किया है। संभावना जताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक की हत्या गंगा नदी में फेक दिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छान बीन शुरू कर दी हैं।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है।