
नाला सफाई के दौरान एक मजदूर के नाले के अंदर फंसने से दर्दनाक मौत!
पटना सिटी, (खौफ 24) खाजेकला थाना क्षेत्र के मदरसा गली में 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को नाला सफाई के दौरान एक मजदूर के नाले के अंदर फंसने से दर्दनाक मौत हो गयी। लगभग 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक मजदूर की पहचान सादिकपुर मीना बाजार निवासी अवधेश कुमार 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो पटना नगर निगम में अस्थाई कर्मचारियों के रूप में काम कर रहा था।मजदूर पटना नगर निगम वार्ड संख्या 60 के बीच नाला सफाई के लिए नाले के अंदर उतरा।
बताया जा रहा है कि मजदूर के नाला में उतरते ही दूसरे तरफ से पानी का तेज बहाव आया और मजदूर नाले के अंदर तेज बहाव में फंस गया। मजदूर के नाला के अंदर फंसते ही वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई। वहां मजदूर नाला के अंदर फंसे अवधेश कुमार को नाला से निकलने का प्रयास शुरू कर दिये। लगभग 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद अवधेश कुमार को नाला से निकल गया। आनन-फानन में लोगों ने गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पटना के खाजेकला थाना के सब इंस्पेक्टर भारती कुमारी ने बताया कि मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।