
सड़क पर गिर रहा गंदे नाले का पानी, नालियां झाड़ियों में हुई तब्दील
बलिया, संजय कुमार तिवारी : यूपी केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक साफ सफाई पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। जिसका नजारा बलिया के आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के वार्ड नंबर 11 और 13 में नालियों की बद से बत्तर है नालियों की गंदी पानी सड़क पर गिर रहा है और गंदे नाली के पानी से होकर प्रतिदिन लोग गुजरते है तो कही नालियां चोक में है।
इस वार्ड में नालियों की स्थिति को देखते ही समझ जायेंगे कि कभी साफ सफाई हुई ही नहीं होगी। नालियों के ऊपर झाड़ झंखाड़ लगे हुए है तो कही नालियां टूटी फूटी दिखाई दे रही है कहने के लिए तो यहां बीजेपी के चेयरमैन है लेकिन चेयरमैन साहब अपनी सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर भी नही छोड़ते है। चेयरमैन साहब अगर नगर पंचायत की साफ सफाई कराई होती तो आज नगर पंचायत की हालत ऐसी नही होती।आइए सुनाते है आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर की जनता की जुबानी