दो युवकों की गोली मारकर हत्या, अपाची बाइक और 12 कारतूस के खोखे बरामद!

पालीगंज, (खौफ 24) राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था की हालात अब लगातार सवालों के घेरे में है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और पुलिस महज़ तमाशबीन बनती नजर आ रही है। ताज़ा मामला पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दोहरा हत्याकांड मंझौली- सिंघाड़ा रोड के गुरिल्ला स्थान के पास घटित हुआ, जिसने सुबह-सुबह इलाके में दहशत और सनसनी फैला दी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतकों के पास से एक अपाचे मोटरसाइकिल और 12 गोली के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने बहुत करीब से, संभवतः कनपटी पर सटा कर गोली मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना मिलते ही परिजनों में रो-रो का बुरा हाल है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने विक्रम थाने का घेराव एवं सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं। सड़क जाम 2 घंटे तक रहा। घटना की सूचना मिलते ही पटना वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, सिटी एसपी, डीएसपी, सहित दर्जन भर थानेदार मौके वरदात पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक मृतक की पहचान बाघाकोल, बिक्रम प्रखंड निवासी युवक के रूप में हुई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उसके साथी की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है। पैंट की जेब से मिले मोबाइल फोन ने पुलिस को पीड़ित की पहचान में मदद की। पटना वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि
बिक्रम थानांतर्गत मंझौली- सिंघाड़ा रोड़ के किनारे 02 व्यक्तियों का शव बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया दोनों व्यक्तियों को गोली मारकर हत्या किया हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा एफएसएल टीम के सहयोग से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया गया है एवं डॉग स्क्वाड टीम की मदद से घटना की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटनास्थल से एक दर्जन खोखा बरामद हुई है। घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999