
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर संपूर्ण जिला में गणना प्रपत्र का वितरण
पटना, (खौफ 24) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह–जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर संपूर्ण जिला में गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रह त्वरित गति से किया जा रहा है।
- किसी भी निर्वाचक के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा voters.eci.gov.in एवं ECINet App पर भी उपलब्ध है।
- कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से संपूर्ण पटना जिला में हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाया जाएगा। सभी बीएलओ इस अवधि में दोनों दिन अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे, निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण करेंगे एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करेंगे।
- सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि शिविरों में बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म भरें तथा इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।
- जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-मतदाता हेल्पलाईन 1950 पर किसी भी तरह की सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।