गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया है

पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना में हुए चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह कार्रवाई बिहार STF द्वारा की गई, जो हत्या के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में STF की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आरोपी राजा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे मौके पर ही ढेर कर दिया गया। STF के अनुसार, राजा ने ही खेमका की हत्या में शामिल शूटर को हथियार उपलब्ध कराया था।

गौरतलब है कि कारोबारी गोपाल खेमका की बीते दिनों उनके पटना स्थित घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी हड़कंप मच गया था और विपक्ष ने सरकार की कानून-व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला था। पुलिस लगातार हत्याकांड की जांच में जुटी थी और एक के बाद एक महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर कार्रवाई कर रही थी। STF की इस कार्रवाई को मामले में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999