
किराना दुकानदार विक्रम झा हत्या मामला : अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर
फुलवारीशरीफ, अजित। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम किराना दुकानदार विक्रम झा की दुकान में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी रोहिणी झा के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रामकृष्णा नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित आपराधिक एंगल की पड़ताल की जा रही है.
मृतक के परिजनों और सहयोगियों ने बताया कि विक्रम झा का किसी से कोई विवाद नहीं था. हत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
फिलहाल मृतक का पार्थिव शरीर दरभंगा स्थित उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों ने बताया कि वे अंतिम संस्कार के बाद पटना लौटकर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस से संपर्क करेंगे।
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
मालूम हो क़ी घटना उस समय घटी जब विक्रम झा अपनी किराना दुकान बंद करने की तैयारी में थे. उसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी दुकान में घुसे और गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उन्हें निजी अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।