
कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक को पूर्णिया से गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : अररिया ज़िले के फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड में 1 मार्च को हुई 22 लाख की डकैती का मास्टरमाइंड आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कुख्यात अपराधी अब्दुल रज्जाक को पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। ये जानकारी अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
गौरतलब है कि वार्ड संख्या 5 में किराना दुकानों पर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर 22 लाख रुपये लूट लिए थे। इसके बाद एस आई टी गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इससे पहले भी इस मामले में कई अन्य अपराधियों को हथियार और लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने इस कांड में लिप्त मनोज कुमार साह को भी पहले गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले। अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी के साथ इस कांड की गुत्थी लगभग सुलझ गई है।
अब्दुल रज्जाक पर पहले से फारबिसगंज, सिमराहा, फुलकाहा और जोगबनी थाना क्षेत्रों में दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस डकैती कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी।