
अपराधियों ने कुल्हाड़ी से युवक को मार डाला
दानापुर, आनंद मोहन : शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियाकांध गांव में गुरुवार को अहले सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब राकेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम उर्फ बंटी का खून से सना शव उसके ही घर के बाहर पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि शिवम दानापुर में किराए के मकान में अपने माता-पिता के साथ रहकर पढ़ाई करता था और चार दिन पहले ही गांव आया था। मृतक के दादा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात वह उनके कमरे में सोने आया था लेकिन यह कहकर दूसरे कमरे में गया कि मोबाइल चार्ज में लगाकर आता है, फिर वापस नहीं आया तो सोचा कि कहीं उसी कमरे में सो गया होगा, लेकिन सुबह उसका शव घर के बाहर मिला। शिवम की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना पर शाहपुर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में रो-रो का बुरा हाल है। इस संबंध में पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज दिनांक 17.07.2025 को प्रातः में शाहपुर थानांतर्गत धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से वार कर एक युवक की हत्या कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है। FSL टीम के सहयोग से घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।