गैंगवार का नतीजा, फुलवारी शरीफ में छापेमारी तेज

पटना, अजित। राजधानी के नामचीन पारस एचएमआरआई अस्पताल में गुरुवार को कैदी चंदन मिश्रा की हुई हत्या ने पटना के आपराधिक नेटवर्क की जटिल परतों को उजागर कर दिया है. शुरुआती जांच से यह सामने आया है कि यह घटना किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का नहीं, बल्कि दो सोना तस्करी गिरोहों के बीच लंबे समय से चल रही अदावत का नतीजा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल परिसर में हुई इस निर्मम हत्या के पीछे फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला निवासी कुख्यात बदमाश तौसीफ राजा उर्फ बादशाह का नाम प्रमुखता से सामने आया है. बादशाह, जो पूर्व में रमजान के दौरान दुर्गा मंदिर के पास फायरिंग केस में गिरफ्तार हो चुका है, इस पूरे ऑपरेशन का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

गौरतलब है कि चंदन को इलाज के बहाने अस्पताल लाया गया था, जहां उसे पहले से तैनात हमलावरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से गोली मार दी. वारदात के बाद फुलवारी शरीफ, समनपुरा, आलमीजान नगर, खलीलपुरा समेत आसपास के कई इलाकों में STF और विशेष पुलिस दस्तों ने छापेमारी अभियान छेड़ दिया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग

पुलिस ने अस्पताल परिसर के सीसीटीवी कैमरों की जांच में पाया कि पांच की संख्या में आए हमलावरों की पहचान फुलवारी शरीफ क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों के रूप में हुई है. इनका संबंध समनपुरा और खलीलपुरा के पुराने गिरोहों से है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सोना लूट, विश्वासघात और गैंग के भीतर धोखे की कहानी-

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चंदन मिश्रा पर उसके ही गैंग के सदस्यों को धोखा देने और पुलिस को सूचना देने का संदेह था. सूत्र बताते हैं कि सगुना मोड़ और आरा में हुई सोना लूट की घटनाओं के बाद से ही चंदन पर निगाह थी. गिरोह को शक था कि गिरफ्तारी की सूचना उसी ने लीक की थी।

इसके अलावा, वीआईपी जेंट्स पार्लर खोलने के नाम पर गैंग के 50 लाख रुपये गबन करने के मामले में फुलवारी शरीफ निवासी अमित कुमार की भी हत्या हो चुकी है. यह वारदात प्रकाश टॉकीज अपार्टमेंट के पास अंजाम दी गई थी. गैंग के भीतर गद्दारी का यह सिलसिला लगातार खून-खराबे में बदलता जा रहा है.

पटना के पश्चिमी इलाकों में गैंगवार की धमक-

फुलवारी शरीफ से लेकर दानापुर, खगौल, पटना सिटी, रईस कॉलोनी और सबजपुरा तक अब इन गिरोहों के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई है. पुलिस को आशंका है कि आने वाले दिनों में इन इलाकों में और भी टकराव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों को चिह्नित कर लिया है और बड़ा अभियान जल्द शुरू होने की तैयारी है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999