
बदमाशों ने गार्ड संचालक को गोलियों से छलनी कर दिया
पालीगंज, आनंद मोहन : अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना अंतर्गत सदावह गांव की घटना है। पटना में अपराधियों का तांडव जारी है,बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को दनादन गोली मार हत्या कर दी है। पटना में जुर्म का साया और गहरा होता जा रहा है। दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव में सोमवार को एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहशत की गिरफ़्त में ले लिया। दिन के उजाले में, जब लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में मशगूल थे, तभी अपराध के सौदागर एक व्यक्ति को दनादन गोलियों से भून गए। मृतक व्यक्ति की पहचान विजय शर्मा का पुत्र आदित्य कुमार बताया जा रहा है, जो जक्कनपुर में सिक्यूरिटी एजेंसी चलाता था।
जो गांव में सुरक्षा का काम करता था। चश्मदीदों के मुताबिक़, कातिलों ने बिल्कुल पेशेवर अंदाज़ में हमला किया — बिना किसी बहस या बखेड़े के, सीधे सिर और सीने पर गोलियां दाग दीं। वो चीख भी न सका और लहूलुहान हालत में वहीं ढेर हो गया। घटनास्थल पर उसकी बाइक और एक हथियार बरामद किया गया है, जो इस बात का इशारा कर रहा है कि या तो वो किसी जाल में फंसा था, या किसी से मुकाबले के लिए तैयार था। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में रो-रो का बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम भानु प्रताप सिंह खुद मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम मौके वारदात पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित कर रही है। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल, हथियार बरामद की गई है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।