फर्जी एजेंट बनकर करते थे ठगी, पुलिस किया गिरफ्तार!

पटना, अजीत : सोलर मंगलम फाइनेंस कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. गौरीचक थाना पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों अरविंद कुमार और मोहम्मद शहजादा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी खुद को फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर संपतचक, गौरीचक, गोपालपुर और आसपास के इलाकों में ग्रामीणों को किस्तों पर घरेलू सामान देने का झांसा देते थे इसके बदले ये उनसे फर्जी वसूली करते थे और फिर गायब हो जाते थे.

इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब गौरीचक थाना क्षेत्र के एक ग्राहक ने फाइनेंस कंपनी से संपर्क कर यह पुष्टि करनी चाही कि क्या उनके यहां से कोई एजेंट वसूली के लिए भेजा गया है. जब कंपनी की ओर से स्पष्ट रूप से बताया गया कि उनके द्वारा किसी भी एजेंट को नहीं भेजा गया है इसके बाद ग्राहक ने स्थानीय थाना को सूचना दी.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरीचक थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे अब तक कई लोगों से 20 से 25 हजार रुपये तक की ठगी कर चुके हैं. इन आरोपियों ने उदैनी मैं एक व्यक्ति से 25000 और अन्य क्षेत्रों में भी फर्जी एजेंट बनकर वसूली करने की बात कबूल की है.

थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी एक सुनियोजित गिरोह का हिस्सा हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी फाइनेंस कंपनियों के नाम पर ठगी करता है. इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है.

फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लेनदेन करने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें और किसी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999