रक्त कैंसर पर सेमिनार बीएमटी से ठीक हुए 50 मरीजों को किया गया सम्मानित

फुलवारीशरीफ, अजित। महावीर कैंसर संस्थान द्वारा रक्त कैंसर के इलाज और नवीनतम तकनीकों को लेकर सीएमई सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के कैंसर विशेषज्ञों ने भाग लिया. इस अवसर पर बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) से ठीक हुए 50 से अधिक मरीजों को पारितोषिक और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनिता कुणाल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने संस्थान की चिकित्सकीय उपलब्धियों के लिए डॉक्टरों और कर्मियों के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में महावीर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायन कुणाल भी उपस्थित थे।

स्वागत भाषण में संस्थान की चिकित्सा निदेशक एवं मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा सिंह ने रक्त कैंसर की जटिलता और संस्थान की आधुनिकतम चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी साझा की. उन्होंने हेमेटोलॉजिकल कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल. बी. सिंह ने बताया कि संस्थान में पहले से बीएमटी की सुविधा उपलब्ध है और आगामी 15 अगस्त से एलोजेनिक बीएमटी सेवा की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों का ‘महावीर कुणाल किशोर बाल कैंसर अस्पताल’ अगले वर्ष उनकी पुण्यतिथि तक प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

नई दिल्ली से आए बीएमटी विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव ने एलोजेनिक बीएमटी में तकनीकी सहयोग का आश्वासन दिया और अप्लास्टिक एनीमिया के उपचार पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संस्थान जल्द ही इस बीमारी के इलाज के लिए अत्याधुनिक केंद्र स्थापित करेगा। वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश उपाध्याय ने बताया कि एपीएमएल टाइप रक्त कैंसर के इलाज से अब तक 20 से अधिक मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

सेमिनार में डॉ. अभिषेक राज (फरीदाबाद), डॉ. सिद्धार्थ शर्मा (नई दिल्ली), डॉ. मुकेश भारती (दरभंगा), डॉ. सुधाकर सिंह, डॉ. गौरव कुमार (मुजफ्फरपुर), डॉ. रिशु, डॉ. रूची सिन्हा, डॉ. तान्या (एम्स पटना), डॉ. रश्मी सिंह, डॉ. राजन, डॉ. रवि व्याहुत, डॉ. आकांक्षा सिंह (पीएमसीएच), डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा, डॉ. ऋचा माधवी, डॉ. श्रद्धा राज, डॉ. कुणाल, डॉ. सीमा देवी (आईजीआईएमएस), डॉ. निशांत गौरव, डॉ. अमरेन्द्र अमर (मेदांता), डॉ. शेखर केशरी (पारस), डॉ. अनिता कुमारी (एनएमसीएच), डॉ. विश्वजीत सन्याल, डॉ. सी. खंडेलवाल, डॉ. विनिता त्रिवेदी, डॉ. अशोक कुमार घोष, डॉ. रीता रानी, डॉ. ऋचा चौहान, डॉ. उषा सिंह, डॉ. मुकुल मिश्रा, डॉ. खुर्शीद मल्लिक, डॉ. अमित, डॉ. अन्नु सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम में रोशन आरा और हिना ने सक्रिय भागीदारी की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एल. बी. सिंह ने किया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999