
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर युवकों पर कार्रवाई
पटना, (खौफ 24) राजधानी में स्टंटबाजी और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। सोशल मीडिया पर बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो पोस्ट करने वाले 11 युवकों की पहचान पटना ट्रैफिक पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने की है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक यातायात अपराजित के निर्देश पर इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
इन युवकों पर कुल ₹94,500 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, इनमें से चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, चार अन्य युवकों के खिलाफ जिला परिवहन पदाधिकारी को बाइक का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भेजी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर स्टंट करना और नियमों की अनदेखी करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि खुद की और दूसरों की जान को भी खतरे में डालना है।