बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा ऋण धारियों पर की गई कानूनी कार्रवाई

नालंदा(राकेश): नालंदा जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओ के द्वारा रविवार 5 जनवरी से.11 जनवरी तक संयुक्त रिकवरी ड्राइव चलाया जा रहा है ,व नीलाम पत्र द्वारा जारी दोषी ऋणीयो पर गिरफ़्तारी वारंट व कुर्की ज़ब्ती की क्रियान्वयन किया जा रहा हैं ।

गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती को लेकर सिलाव थाना नालंदा थाना दीपनगर थाना सहित कई थाना क्षेत्र में बैंक अधिकारियों एवं थाना पुलिस की मौजूदगी में ऋण धारियों पर कार्रवाई की गई ज्ञात हो कि नीलाम पत्र द्वारा दोषी ऋण धारियों पर ज़िले में 85 वारंट जारी किया गया है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

एवं लगभग 2000 चिन्हित बैंक ऋण धारियों पर् वारंट जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है इस मौके पर पीआरडी अधिकारी रविकांत कुमार ने ऋण धारियों से अपील करते हुए कहा कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा लिए गए ऋण को ऋणधारी जल्द से जल्द चुकता कर “नो डुएस” प्राप्त कर ऋण से मुक्त हो

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999