
अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 32 गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पश्चिमी क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 32 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई और लगातार दबिश के चलते 17 अभियुक्तों ने स्वयं न्यायालय में आत्मसमर्पण भी किया है। इसके अतिरिक्त 65 वारंट और कुर्की मामलों का निष्पादन किया गया है, जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 206 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब भी बरामद की है। पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)भानुप्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों को निर्देशित किया गया है, और नियमित छापेमारी की जा रही है।