
पुलिस कर्मियों को छात्राओं ने बाँधी राखी
पटनासिटी, (खौफ 24) रक्षाबंधन के अवसर पर जीजस एंड मेरी एकेडमी के छात्राओं ने एक भावनात्मक और प्रेरणादायक पहल करते हुए चौक थाना के थाना प्रभारी मंजीत ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी। छात्राओं ने अपने हाथों से बनाई गई सजावटी राखियाँ उन पुलिसकर्मियों को समर्पित की, जो हर परिस्थिति में आम नागरिकों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। कक्षा 6 से 10वीं तक की छात्राओं में मायरा, माही, पलक, आकृति और अन्य ने रक्षा सूत्र बाँधकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया। पूरा कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ।
इस आयोजन का संचालन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन. शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षिका श्वेता सिंह और शिक्षक मुकेश कुमार ओझा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। विद्यालय हर वर्ष इस पर्व को इसी तरह मनाने का संकल्प लेता है, जिससे छात्र-छात्राओं में कर्तव्यनिष्ठ सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और भाईचारे की भावना प्रबल हो।