
कई वार्ड जलमग्न, घुटनों भर पानी में गुजर रही ज़िंदगी
पटना, अजीत : संपतचक नगर परिषद के अधिकांश वार्डों में इस बरसात में जलजमाव ने भीषण रूप ले लिया है. जगनपुरा, शाहपुर, कछुआरा, बैरिया, करणपुरा, अब्दुल्ला चौक, सोनाडीह, भोगीपुर, पिपरा, कामता चक, उदायिनी, अजीम चक सहित कई इलाकों में हजारों की आबादी को मुख्य मार्गों पर घुटनों भर से अधिक पानी में होकर आना-जाना पड़ रहा है।
रविवार को वार्ड नंबर 6 में एक समारोह में शामिल होने पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव से लोगों ने जलनिकासी की समस्या के समाधान की मांग की. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मार्गों पर पानी निकासी के उपाय कराए जाएंगे. वार्ड पार्षद ममता देवी और उनके पति अनिल यादव ने बताया कि उनके क्षेत्र में स्थिति सबसे गंभीर है, यहां नाला रोड तक नहीं है. पूजा करने मंदिर जाने वालों को भी जान जोखिम में डालकर घुटनों तक पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है।
वार्ड नंबर 6 के शाहपुर पार्वती पथ, बेईमान टोला, वासुदेव नगर और महादेव नगर पूरी तरह जलमग्न हैं. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है. बच्चों की स्कूल आने-जाने की व्यवस्था ठप हो गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि जलनिकासी के लिए पर्याप्त मोटर पंप लगाए गए हैं, लेकिन जहां पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है और आसपास की जमीन खाली या गांवनुमा है, वहां थोड़ी परेशानी हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए परिषद लगातार प्रयासरत है।