
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम हुए कार्यक्रम
पटना सिटी, (खौफ 24) आज देश को आजाद कराने में हमारे बिहार के वीर सपूतों ने अपनी बलिदानी दी है उसे कभी भुला नहीं जा सकता उक्त बातों को मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम के उद्घाटन करते हुए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कही समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि आध्यात्मिक सत्संग समिति पटना के अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी पूर्व उप महापौर संतोष मेहता आरक्षी उपाधीक्षक पटना सिटी 2 डॉ गौरव कुमार समाजसेवी राजू सुल्तानिया युवा समाजसेवी बलराम चौधरी उपस्थित थे

इस अवसर पर भामाशाह पुत्र सम्मान से सम्मानित रमेश चंद्र गुप्ता को राजस्थानी साफा दूसाला उढाकर विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्थानीय कलाकार आशीष जॉनी ग्रुप द्वारा रंगारंग देशभक्ति नृत्य के साथ जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर कृष्ण लीला की प्रस्तुति की गई बाल कलाकार अंकित द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया मंच का संचालन हास्य व्यंग के कलाकार पत्रकार देवेंद्र सिंह लड्डू ने किया इस अवसर पर राजकुमार गोयनका प्रफुल पांडे सुभाष पोद्दार अशोक बंका पप्पू कमलिया नितेश मोदी राजेश देवड़ा शिव प्रसाद मोदी सुजीत कसेरा उपस्थित थे समारोह के पूर्व प्रातः समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने झंडा तोलन किया इस अवसर पर पाटलिपुत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश कमलिया गणेश शर्मा आदर्श अग्रवाल उपस्थित थे