
माननीय नंदकिशोर यादव का जन्मदिन बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
पटना सिटी, (खौफ 24) बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के लोकप्रिय विधायक नंदकिशोर यादव के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब के विकास की विविध योजनाओं के लिए आज 341.43 करोड़ रुपए का गिफ्ट देकर इसे यादगार बना दिया । मुख्यमंत्री ने संबंधित योजनाओं का विधिवत कार्यारंभ किया।जन्मदिवस के मौके पर पटना साहिब को मिले तोहफे में गायघाट-कंगनघाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण (158.40 करोड़), गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाउन रैंप का निर्माण (61.95 करोड़), पर्यटन विभाग की ओर से पटना साहिब गुरुद्वारे के निकट कंगन घाट पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण (99.26 करोड़) एवं पर्यटन विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से मंगल तालाब का जीर्णोद्धार एवं पर्यटकीय सुविधाओं का विकास (21.82 करोड़) शामिल है।
वहीं, मंगल तालाब स्थित शहीद घसीटा ऑडिटोराम में नंदकिशोर यादव फ़ैंस एसोसिएशन की और से आयोजित जन्मदिन के समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पचास से अधिक सामाजिक संगठनों ने जन्मदिन के मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री यादव का स्वागत और अभिनंदन किया। अपने सम्मान एवं अभिनंदन से अभिभूत श्री यादव ने कहा कि पटनासिटी के लोग मेरे परिवार के अभिन्न अंग है। इस क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य है। इस अवसर पर महापौर सीता साहू के अलावा दो दर्जन से अधिक निगम पार्षद एवं शर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
पटना सिटी अधिवक्ता संघ की ओर से श्री संजय सिन्हा और श्री नवीन सिन्हा, पटना सिटी व्यापार संघ की ओर से श्री राजकुमार तिवारी और श्री सुभाष झुनझुनवाला,जल्ला खाद्यान्न संघ की ओर से अर्जुन गुप्ता ,पाटलिपुत्र परिषद से डॉ टी पी गोलवारा,संस्कार भारती से और मारवाड़ी महिला समिति की ओर से विनीता ढीकानिया ने स्वागत किया। इनर व्हील से रीता रस्तोगी और रुचि अरोड़ा श्विजय यादव विजय नारायण सिंह ,नीतिन अभिषेक साहू शिवनाथ रजक ,ईश्वर अग्रवाल प्रकाश कोठारी नरेश मेहता , संतोष मेहता ,प्रदीप सिंह , प्रदीप काश सरोज कुमार गुप्ता महेंद्र अरोड़ा ,सुबोध यादव ,सुरेश सिंह , राजकुमार बेलदार संत गोलवारा,अजय केशरी ,अजय अग्रवाल , द्वारका कश्यप ,टिंचू कनोडिया ,संजीव देवड़ा जन्मदिन पर स्वागत करनेवालों में पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू और डिप्टी मेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी के अलावा अन्य वार्ड पार्षद अंजलि राय, उषा देवी, तारा देवी, गायत्री देवी, सुनीता देवी, संध्या यादव, विनय कुमार वाला, मनोज यादव, तरुणा राय, मनोज जायसवाल, विनोद कुमार, संजीव लड्डू भी शामिल थे।