
अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का पटना हवाई अड्डे पर स्वागत
पटना, (खौफ 24) श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज तख्त पटना साहिब नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा पटना हवाई अड्डे पर षानदार स्वागत किया गया। तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह के द्वारा ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज को फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इसके उपरांत काफ़िले के रूप में सिंह साहिब को संगत द्वारा तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब ले जाया गया, जहाँ उन्होंने दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थान तख़्त श्री पटना साहिब में नतमस्तक होकर श्रद्धा अर्पित की। इस अवसर पर तख़्त साहिब के ग्रंथि ज्ञानी गुरदयाल सिंह द्वारा सिंह साहिब को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज परिवार संग तख्त पटना साहिब नतमस्तक होने के लिए पहुंचे हैं जहां उनके द्वारा श्री अखण्ड पाठ साहिब रखवाए गए हैं जिनकी 30 तारीख को सम्पूर्णता होगी। इस मौके पर तख्त साहिब के एडीषनल हैड ग्रन्थी ज्ञानी दलिप सिंह, ज्ञानी गुरदयाल सिंह और कथावाचक ज्ञानी चरणजीत सिंह सहित तख़्त साहिब की प्रबंधक कमेटी का समस्त स्टाफ़ और स्थानीय संगतें उपस्थित थीं। सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि षिरोमणी गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरु तेग बहादुर जी के 350वें षहीदी पर्व को समर्पित होकर जो नगर कीर्तन आसाम से निकाला गया है वहा भी आज देर रात तख्त पटना साहिब पहुंचेगा और कल सुबह अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा।