
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव का तस्वीर बनाकर किया अनोखा स्वागत
मोतिहारी, (खौफ 24) बिहार में महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को इस यात्रा का 12वें दिन पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में पहुंचने पर उत्साहित हुए देश के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से अपनी अनोखे अंदाज में अपनी पत्ता कलाकृति के जरिए चंपारण के धरती पर आए हुए मेहमानों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया है।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी 5 घंटे के विशेष परिश्रम के बाद दुनिया के सबसे छोटी 3 सेंटीमीटर वाले पीपल के हरा पत्ता पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की अद्भुत व मनमोहक अनोखी तस्वीर बनाकर लिखा ” वेलकम टू चंपारण”
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि बिहार के धरती पर जब-जब कोई बड़े मेहमान का आगमन होता हैं तब-तब हम उनके स्वागत के लिए हम कलाकृति उकेर कर अभिनन्दन करते हैं।
बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई बड़े चेहरे लगातार बिहार के सड़कों पर उतर कर इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं।