
जवानों ने सीमा पर 20 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : जिले के भारत-नेपाल सीमा से बसमतिया पुलिस एवं बेला एसएसबी जवानों के संयुक्त कार्रवाई में 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्कर में नेपाल के धरान के देवी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथनबाड़ी निवासी पियारा लिम्बु पिता बम बहादुर लिम्बु बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार तस्कर जो 20 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर बार्डर के रास्ते तस्करी कर रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों ने बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।