
अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जब्त!
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया में बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ बुधवार को थाना क्षेत्र के बीरपुर बसमतिया सड़क मार्ग पर बालू लोड दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर थाना लाया जहां प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है। बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद जैसे ही बसमतिया-बीरपुर सड़क मार्ग पर पहुंचे कि बीरपुर की ओर से दो ट्रैक्टर ट्राली बालू लेकर आ रहे थे। जहां दोनों ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।
जबकि ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही भागने में सफल रहे। जिसके बाद ट्रैक्टर को थाना लाकर जांच किया गया। विदित हो कि लगातार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि पुलिस के द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। मामलेे को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर को जब्त किया गया है प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा इस मामले में जो भी शामिल होंगे उस पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।