
साली संग अवैध शादी करने वाला जीजा क़ो भेजा जेल
फुलवारीशरीफ, अजित. गौरीचक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक विवाहित युवक ने अपनी पत्नी को छोड़कर उसकी नाबालिग बहन के साथ अवैध संबंध बनाए और फिर उससे शादी कर ली. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के कराय परशुराय थाना क्षेत्र निवासी युवक की शादी तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार गौरीचक थाना क्षेत्र में हुई थी. लेकिन वह कुछ समय से अपनी नाबालिग साली के साथ अवैध संबंध में लिप्त था. परिजनों के विरोध के बावजूद आरोपी साली को भगाने में सफल हो गया।
मामले में पीड़िता के परिजनों ने गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को कराय परशुराय थाना क्षेत्र से बरामद किया और मंगलवार को उसका बयान न्यायालय में कलमबंद कराया. उसके बाद आरोपी जीजा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म की श्रेणी में आता है, भले ही वह सहमति से क्यों न हो. साथ ही नाबालिग से विवाह करना बाल विवाह निषेध अधिनियम और पहली पत्नी रहते दूसरा विवाह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत अपराध है।
गौरचक थाना की अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक सोनी कुमारी ने बताया कि सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार दोपहर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता के परिजनों ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है ताकि समाज में गलत संदेश न जाए।