
बदलाव की शुरुआत : संवाद फुलवारी, आबाद फुलवारी कार्यक्रम 16 सितंबर को
फुलवारीशरीफ, अजित। नीतीश का काम, नीतीश का नाम” चरणबद्ध कार्यक्रम के ऐतिहासिक सफल के बाद जनता दल यूनाइटेड द्वारा आगामी 16 सितंबर 2025 को एक विशेष जनसंवाद कार्यक्रम “संवाद फुलवारी, आबाद फुलवारी का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. राम मनोहर लोहिया के आदर्शों से प्रेरित है और इसका उद्देश्य जनता से सीधा जुड़ाव, उनकी बातें सुनना और सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम की शुरुआत फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम बूथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोहिउद्दीनपुर (पंचायत- बरामा, प्रखंड- पुनपुन) से होगी।
बेरोजगार महिलाओं को स्वस्वरोजगार के लिए 2,10,000 तक की सहायता, हर परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, विधवा, दिव्यांग और वृद्धजनों के पेंशन मे बड़ी बढ़ोतरी कर 400 रु से 1100 महीना एवं आने वाले चुनाव मे ऐतिहासिक सफलता के लिए जमीनी स्तर पर “हरेक बूथ-एनडीए मज़बूत” की रणनीति पर आहुत संवाद फुलवारी-आबाद फुलवारी” कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अरुण मांझी, पूर्व विधायक एवं राज्य प्रभारी, जनता दल यूनाइटेड (एससी/एसटी प्रकोष्ठ), बिहार होगें। यह कार्यक्रम सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि आम लोगों से जुड़ने और उनकी समस्याएं समझकर समाधान की दिशा में ठोस कदम है।