शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन, DGP विनय कुमार IPS ने किया

पटना, (खौफ 24) पटना के ऐतिहासिक रवीन्द्र भवन सभागार में रविवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 13वां शिक्षक सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने की।

उद्घाटन बिहार के DGP विनय कुमार IPS, रोटरी इंटरनेशनल के वर्ल्ड प्रेसिडेंट 2021-22 शेखर मेहता, IPS अधिकारी विकास वैभव एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बिहार के 38 जिलों से आए 3000 निदेशकों और प्राचार्यों को शिक्षा एवं समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मुख्य अतिथि DGP विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि निजी विद्यालयों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “बिहार के 25,000 निजी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं, यह सराहनीय है।”

रोटरी वर्ल्ड प्रेसिडेंट (2021-22) शेखर मेहता ने इस मौके पर घोषणा की कि इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के तहत बिहार में 500 पुस्तकालय प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में संचालित किए जाएंगे। कार्यक्रम में IG विकास वैभव ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में निजी विद्यालयों की भूमिका अहम है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद तारिक अनवर ने एसोसिएशन द्वारा शिक्षकों को देशभर में सम्मानित करने की परंपरा की सराहना की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ज्ञान और मूल्यों के पथप्रदर्शक होते हैं। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने स्किल डेवलपमेंट विभाग के साथ MOU साइन किया है, जिसके तहत प्री-स्कूल शिक्षकों को 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर फरजाना शकील (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष), एस.एन. रेड्डी (तेलंगाना अध्यक्ष), तौसीफ हुसैन (झारखंड सेक्रेटरी) सहित कई गणमान्य अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। अंत में राष्ट्रीय सचिव फौजिया खान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का संचालन किया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999