
गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस के कमरे में हथियार तस्करी करने वाले पंजाब के शख्स गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) साहिब गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस 305 रूम कमरे में हथियार तस्करी करने वाले पंजाब के एक शख्स रुके हुए थे।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी कर तीन पिस्टल ۔सात मैगजीन पांच खोखा बरामद किया गया है।पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि हथियार की तस्करी मामले में पंजाब के जसकरण प्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा के गेस्ट हाउस 305 रूम कमरे में एक निजी न्यूज़ चैनल के नाम से अलॉट किया गया है और कई वर्षों से न्यूज़ चैनल वाले रहते आ रहे हैं।कमरे 305 में हथियार तस्करी करने वाले पंजाब के जसकरण प्रीत सिंह न्यूज़ चैनल के कमरे में रह रहे थे इसकी जांच पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी कर रहे हैं।गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।