निर्वाचन साक्षरता सत्र का आयोजन

पटना, (खौफ 24) जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में छात्राओं एवं स्टाफ-कर्मियों के मध्य प्राध्यापकों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री अरविंद महिला कॉलेज, पटना में राजनीति विज्ञान विभाग एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में निर्वाचन साक्षरता सत्र का आयोजन किया गया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रो० साधना ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम सभी को अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करना चाहिए।

इसके पश्चात विभागाध्यक्ष श्री राजीव शंकर सिन्हा ने छात्राओं को यह समझाया कि मतदान क्यों आवश्यक है तथा इससे जुड़े नियम-कानूनों की जानकारी दी।

मुख्य वक्ताओं के रूप में जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, पटना श्री लोकेश कुमार झा, स्वीप आइकन लोक गायिका डॉ नीतू नवगीत एवं अमृत राज (जीविका यंग प्रोफेशनल) ने छात्राओं को चुनाव साक्षरता, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, लोकतंत्र एवं नागरिक भागीदारी, मिशन सिक्सटी अभियान और मतदान संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

डीपीआरओ श्री झा ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना के मार्ग-दर्शन में पूरे जिले में मतदान जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्राओं से चुनाव की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। डीपीआरओ श्री झा ने मिशन सिक्सटी, 66 प्रतिशत वीटीआर का लक्ष्य, बूथ पर सुविधाओं, टॉलफ़्री नंबर 1950, मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी विभिन्न सुविधाओं पर आधारित संबोधन के माध्यम से सभी छात्राओं, कर्मचारियों एवं शिक्षकों से संवाद स्थापित किया।

उनलोगों के मन में मतदान से संबंधित जितनी भी भ्रांतियां थी,उनके मन में उठने वाले सभी प्रश्नों के जवाब डीपीआरओ श्री झा ने दिए और नाम जोड़ने से लेकर कैसे मतदान किया जाए तक की विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दिया।

कार्यक्रम में स्वीप आइकॉन लोकगायिका डॉ० नीतू कुमारी नवगीत ने जागरूकता गीत के माध्यम से सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लोकगायिका डॉ० नवगीत ने इस कार्यक्रम में मतदान जागरूकता पर आधारित अपनी सुरमई गीतों के माध्यम से सभा में उपस्थित लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।

उनके द्वारा गाये गए एक गीत के बोल थे-

लोकतंत्र एक महापर्व है, मिलकर इसे मनाते हैं,
देश की खातिर चलिए हम सब अपना वोट गिराते हैं।

डॉ. नीतू ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। हमें मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चुनाव के दिन सभी लोग अपने परिवार के साथ मतदान जरूर करें।

कॉलेज के गैर-शिक्षण कर्मचारी श्री भोला एवं श्री नवीन मिश्रा ने छात्राओं को मतदान करने की व्यावहारिक प्रक्रिया समझाई। इसके बाद डॉ० सपना बरुआ ने छात्राओं को वोटिंग के बारे में बताया। इस गतिविधि से छात्राओं में मतदान प्रक्रिया के प्रति व्यवहारिक ज्ञान एवं तकनीकी पहलुओं के प्रति जागरूकता बढ़ी।

इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकगण, गैर-शिक्षकेतर कर्मचारी श्री भोला सिंह और श्री नवीन मिश्रा एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के महत्व को रेखांकित करना था।

वक्ताओं ने सभी उपस्थित बालिकाओं से कहा कि मतदान के दिन जरूर से वोट करें। मतदान से देश का भविष्य संवरता है। अपने मत की अहमियत को जानें और चुनाव के दिन जरूर मतदान करें।

कार्यक्रम का संचालन निर्वाचन साक्षरता क्लब की समन्वयक डॉ सपना बरुआ ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा श्रेया (B.A. 5th Semester) ने दिया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999