
दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के हिंदुनी गांव नहर पर इलाके में बुधवार दोपहर चोरों ने दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली.चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.फुटेज में एक युवक काले रंग का ड्रेस और हेलमेट पहने मोटरसाइकिल लेकर भागते हुए देखा गया है।
चोरी गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (BR01FK-3136) है, जो मास्टर रामबाबू यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा राजकुमार, जो पोस्ट ऑफिस में पियून के पद पर कार्यरत है, दोपहर में डाक लेकर घर आया था. उसने घर के बाहर नहर किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर रखी थी. थोड़ी देर बाद जब वह बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब मिली। राजकुमार ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि एक चोर उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि चोर की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।