डांडिया धमाल र्में धूम मचाएंगी रोहतगी समाज

पटनासिटी, (खौफ 24) डांडिया व गरबा नृत्य के साथ माँ दुर्गा की आराधना करेंगी रोहतगी समाज की महिलाए. रोहतगी पटना महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू रोहतगी ने बैठक कर घोषणा किया कि आगामी 27 सितम्बर को शौर्य भारत वेलफेयर
फाउंडेशन द्वारा आयोजित डांडिया धमाल कार्यक्रम में सम्मलित होकर धूम मचाएंगी रोहतगी समाज की महिलाए।

फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्मी रोहतगी व सचिव अमित खत्री ने बताया कि यह डांडिया कार्यक्रम तीसरी बार भव्य रूप से किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सनातन धर्म सभा, चौक, पटना सिटी में संपन्न होगी. शौर्य भारत के डांडिया में गरबा नृत्य के द्वारा धमाल मचाएगी रोहतगी समाज की महिलाए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वहीं मुख-बधिर विद्यालय में उपयोगी सामान डोनेट करने, नवरात्रि में भजन संध्या व करवाचौथ के पूर्व संध्या पर सरगई की एक शाम कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी, जिसपर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर डॉ. सरिता रोहतगी, डॉ. अर्चना रोहतगी, मंजू रोहतगी, आरती रोहतगी, राधा रोहतगी, शालिनी रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, अलका रोहतगी, खुशबू रोहतगी समेत अन्य लोग मौजूद थीं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999