
ज्वेलर्स दुकानदार को गोली मारकर घायल किया : अशोक
सासाराम, (खौफ 24) मुबारक गंज निवासी युवा स्वर्ण ब्यवसाई फर्म अशोका ज्वेलर्स प्रो अशोक सोनी प्रतिष्ठान फजल गंज को प्रातः 3 बजे के आस -पास दीपावली पूजन के दौरान अपराधिओं द्वारा गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।आल इंडिया ज्वेलर्स एन्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन बिहार के प्रतिनिधि सुशील सोनी, संतोष सेठ, बैजनाथ प्रसाद, राजू सोनी एवं अमिताभ सोनी सूचना प्राप्त होते ही अशोक सोनी के निवास जा कर हालात का जायजा लिया जहाँ कोई पुरुष घर पे नहीं थे ततपश्चात् उनके ससुराल कोठाटोली निवासी शिवपूजन सेठ से मिलकर घटना की जानकारी ली।
आल इंडिया ज्वेलर्स एन्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के द्वारा वार्ता से प्राप्त सूचना के अनुसार अपराधिओं से अशोक सोनी की नोक झोक हुई इसके बाद अपराधिओं ने कई गोली मारी और चैन छीन फरार हो गए।गोलिबारी के दौरान 8 वर्षीय पुत्र के पैर से गोली छू कर निकल गई जिससे आंशिक रूप से घायल हो गया ।लोगो ने अशोक सोनी को सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर ईलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।सुचना के अनुसार स्थिति चिंता जनक है ।पुलिस टीम आकर घटना की जानकारी ली एवं जाँच जारी है।आल इंडिया ज्वेलर्स एन्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के शाहाबाद प्रभारी बबल कश्यप ने घटित घटना का तिव्र विरोध करती है एवं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा ह।श्री वर्मा ने सासाराम एस पी रौशन कुमार से बात हुई तो बताया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आगे प्राप्त सुचना के अनुसार कार्यवाई की जाएगी।