
पथ के चौड़ीकरण के कार्य में तेजी लाई जाएगी : रत्नेश कुशवाहा
पटनासिटी, (खौफ 24) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रत्नेश कुशवाहा ने आज यहां कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी के किनारे बनी पुरानी सड़क के जीर्णोद्धार कार्यों में तेजी लाई जाएगी । लगभग 158 करोड़ की लागत से गायघाट से दीदारगंज बनने वाली इस सड़क से पटना साहिब के नागरिकों को जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जाने के आसार हैं।
श्री कुशवाहा आज यहां ख़ांजेकला सामुदायिक भवन के निकट आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व श्री कुशवाहा जो पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी भी हैं ने, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, ख़ांजेकला घाट, बंदरिया गली,चौधरी गली, जोरिया तमिलंकीबगली, सोनार टोली, केशव राय घाट, कठौतिया गली, आदिबिलाके में भ्रमण किया और लोगों से बातचीत की।इस अवसर पर नीतीश कुमार, अमित सिंह, मुरारी राय, जदयू नेता धर्मेंद्र पटेल, अजय यादव, पूजा कुमारी। जनसंपर्क के दूसरे चरण में श्री कुशवाहा ने रानीपुर, नीमताल, मल्लाह टोली, बेलदार टोली लोहा का पुल, मंशा राम का अखाड़ा, दीप नगर, माल बगीचा, मेहंदी गंज, महेश पर शीत कई इलाकों का भ्रमण किया। जहां महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता अविनाश पटेल, पवन मेहता अवधेश मेहता, मुरारी राय, सुरेश सिंह पटेल, साधना देवी, प्रमिला देवी, शकुंतला देवी आदि ने भारी मतों से एनडीए उम्मीदवार को जितने की अपील की।