कारतूस का जखीरा, 2203 कारतूस, पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!
नालंदा(राकेश): गिरियक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इसके निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ला में युवक के घर से कारतूस का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने इसके घर के दीवाल में बने तहखाने में छिपाकर रखें 2203 कारतूस दो पिस्टल और मैगजीन बरामद किया है।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने धीरज की निशानदेही पर घोसरावां निवासी रामानंदन सिंह के पुत्र राकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी फरार है। घर पर निवासी अशोक गिरी का पुत्र धीरज गिरी और राकेश अपने अन्य साथियों की मदद से जिले में हथियार और कारतूस की आपूर्ति करता था वह हथियार और कारतूस कहां से लाता था इसकी जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है ।