नीरा आम लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक पेय; यह सभी उम्र के लोगों के लिए लाभकारीः डीएम

पटना(खौफ 24): जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज गाँधी मैदान बिस्कोमान भवन के नजदीक स्थायी नीरा विपणन क्रय केन्द्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने जीविका दीदियों से वार्ता की तथा उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य व्यक्तियों के साथ अमृत-तुल्य रस नीरा का स्वाद चखा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नीरा स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक प्राकृतिक पेय है। यह सभी उम्र के लोगों के लिए लाभकारी है। सरकार के निदेशानुसार नीरा उत्पाद को बढ़ावा देने एवं जीविका से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नीरा बिक्री केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। बिस्कोमान के नजदीक स्थित यह कैफे जिले का 216वां बिक्री केन्द्र है। आगे भी इन केन्द्रों की स्थापना की जा रही है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नीरा कैफे के माध्यम से नीरा पेय के अतिरिक्त नीरा से बने विभिन्न उत्पाद जैसे-नीरा बर्फी, नीरा लड्डू, नीरा पेड़ा, नीरा आईस्क्रीम, आदि का उत्पाद सह बिक्री की जा रही है। जीविका नीरा कैफे का संचालन बिहार में सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। कैफे स्थानीय महिलाओ को आत्मनिर्भर एवं उद्यमी बनने का अवसर प्रदान करती है।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना जिला के अन्तर्गत जीविका-प्रोत्साहित सामुदायिक संगठनों के माध्यम से वर्तमान वर्ष में 216 नीरा कैफे के अन्तर्गत 2,19,036 लीटर नीरा की बिक्री की जा चुकी है। प्रतिदिन औसतन 10 से 12 हजार लीटर नीरा बेचा जा रहा है। इस वर्ष का लक्ष्य लगभग 05 लाख लीटर है जिसे हमलोग इस सीजन में प्राप्त कर लेंगे। गौरतलब है कि आज ही पटना जंक्शन गोलम्बर के नजदीक 217वें नीरा कैफे का भी उद्घाटन हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर द्वारा इसका उद्घाटन किया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

डीएम डॉ. सिंह ने डीपीएम, जीविका को निदेश दिया कि विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नीरा बिक्री केन्द्र खोलने के साथ-साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाय ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि नीरा के जरिए हजारों परिवारों को जीविकोपार्जन से जोड़ा गया है। उन्होंने नीरा के उत्पादन एवं बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए मांग-आपूर्ति तंत्र तथा विपणन-प्रबंधन (मार्केटिंग मैनेजमेंट) को सुदृढ़ करने का निदेश दिया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना श्री लोकेश कुमार झा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका श्री मुकेश ससमल एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999