बलिया पहुंचे अखिलेश यादव बीजेपी पर बोला हमला

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छात्र नेता स्व0 हेमंत यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। और परिजन से मिले। वही मीडिया के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश जंगलराज तो कम है अभी जो नगर निकाय का चुनाव था वह कूड़े और नाली का था प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके उपमुख्यमंत्री उनके नेता सब जगह बता रहे थे कि गुंडे हैं अपराधी हैं तमंचा आज हम लोग जानना चाहते हैं

जनता जानना चाहती है तमंचा को आगे बढ़ाने के लिए अपराध की घटनाओं को आगे बढ़ाने के लिए और तमंचा संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए क्यों मदद कर रही है सरकार अपराधियों की आज उत्तर प्रदेश में जितने भी अपराधी हैं भारतीय जनता पार्टी उनका संरक्षण दे रही है और बलिया में तो खुलेआम संरक्षण दे रही है क्या सरकार इसीलिए बनती है अगर कोई न्याय मांगता है तो उसे न्याय ना मिले अधिकारी किसके इशारे पर काम कर रहे हैं क्या अधिकारी केवल चुनाव जिताने के लिए है बेईमानी करने के लिए है क्या ट्रेनिंग में यही सिखाया जाता है पॉलीटिकल पार्टी को कैसे आप खुशामद करेंगे उसके पक्ष में माहौल बनाएंगे यह नौजवान आगे बढ़ना चाहता था

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसकी हत्या भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हुई है और उनके इशारे पर अगर हत्या नहीं होती तो अपराधी कैसे खुलेआम घूम रहे हैं जो पुलिस देख रही है जांच कर रही है वह भेदभाव कर रही है भविष्य में भी न्याय नहीं मिलेगा इस सरकार में जिस सरकार मे न्याय ना मिले उस सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाया है यहां पर बिजली कितनी महगी है प्राइवेट कंपनियों को लाइसेंस दे करके पूरा बलिया का गेहूं खरीदवा दिया सरकार ने सरसों का तेल और रिफाइंड जो गरीब खा रहे हैं कीमत बढ़ी कि नहीं बढ़ी है सलेन्डर चार सौ पांच सौ में मिलता था हमारे मुख्यमंत्री दावा करते हैं बेरोजगारी केवल 100 में चार ही बेरोजगार हैं

यह झूठ बोलती है सरकार उत्तर प्रदेश में बेरोजगार घूम रहा है और आप नई बिल्डिंग बना रहे हैं पूरा उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवर घूम रहे हैं प्रधानमंत्री ने कहा था कि छुट्टा जानवर हम खत्म कर देंगे पूरे सड़क पर छुट्टा साड़ बैठे हुए हैं डीजल पेट्रोल का क्या कीमत है लोकसभा में आप बैठे है और विपक्ष का कोई मान सम्मान नहीं लोकतंत्र में विपक्ष का मान सम्मान नही तो किस बात के लिए लोकतंत्र है लोकसभा में कम से कम सच तो बोलो लोकतंत्र का वह मंदिर है अगर उसको मंदिर मानते हैं तो आप सच्चे आंकड़े क्यों नहीं देते हैं आप झूठे आंकड़े क्यों पेश करते हैं दो बार जनता ने सरकार बना दिया क्या किसी गरीब को सरकारी अस्पताल में इलाज मिल जाएगा जो हमने 100 नंबर दिया था उसको 112 करके बर्बाद कर दिया

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999